श्रीकांत ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर दिया चौकाने वाला बयान

नयी दिल्ली,  एक तरफ जहां इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी में अभी काफी क्रिकेट बचा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत के पूर्व कप्तान कृष्णामचारी श्रीकांत का कहना है कि अगर इस वर्ष आईपीएल नहीं हुआ तो धोनी का करियर समाप्त हो जाएगा।

आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था। हालात को देखते हुए इसके होने को लेकर संभावनाएं काफी कम है। श्रीकांत ने स्टार स्पोटर्स से कहा,मैं तोड़मोड़ कर बात नहीं करूंगा लेकिन अगर इस वर्ष आईपीएल नहीें होता है तो धोनी की वापसी की उम्मीद पूरी तरह कम हो जाएगी।

इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हुसैन ने धोनी की सराहना करते हुए कहा था कि उनमें काफी क्रिकेट बचा है और वह अभी भी भारत के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। धोनी जैसे खिलाड़ी सदियों में एक बार आते हैं जिन्हें दुनियाभर में सराहा जाता है और ऐसे में उन पर जल्द ही संन्यास लेने का दवाब नहीं डालना चाहिए।

Related Articles

Back to top button