चेन्नई, तमिलनाडु में लॉकडाउन के 31 मई तक बढ़ने के मद्देनजर एसएसएलसी की 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 जून तक के लिए स्थगित कर दी गई है। तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री के ए सेेनगोट्टियन ने मंगलवार को यह घोषणा की।
श्री सेेनगोट्टियन ने राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ई के पलानीसामी के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि एक जून से शुरू होने वाली परीक्षाएं 15 जून तक के लिए स्थगित कर दी गईं हैं। अब 15 जून से शुरू हो रही परीक्षाएं 25 जून तक चलेंगी।
नयी समय सारिणी के अनुसार लैंग्वेज, अंग्रेजी, गणित, ऑप्शनल लैंग्वेज, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और वोकेशनल सब्जेक्ट की परीक्षाएं क्रमश: 15, 17, 19, 20, 22, 24, 25 जून को होंगी।
तमिलनाडु में द्रमुक समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने राज्य सरकार से जल्दबाजी में परीक्षाएं नहीं लेने और परीक्षाएं स्थगित करने का आग्रह किया था।