अमरोहा, उत्तर प्रदेश के रेड जोन में शामिल हुए अमरोहा जिला अस्पताल में तैनात एड्स काउंसलर के बाद स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 मेघसिंह ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। अमरोहा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 28 हो गई है। जिनमें से छह ठीक हो चुके हैं। एक महिला की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि एड्स काउंसलर के बाद से स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पुष्टि हो जाने के बाद से सतर्कता और बढा दी गई है। जानकारी जुटाई जा रही है कि स्टाफ नर्स के संपर्क में कितने लोग आए थे। स्टाफ नर्स किन-किन जगहों पर गईं थीं। संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाईन कराया जा रहा है।