दाग अच्छे नही होतें हैं, लखनऊ को दाग मुक्त बनायें

लखनऊ, दाग अच्छे नही होतें हैं। शहर में पान गुटखा सड़कों पर थूकने वालों को रोकने के लिये और उनमें स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने के लिये स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय द्वारा संचालित “गंदगी से आजादी” अभियान चलाया जा रहा है।
शहर को रेड स्पॉट से दूर रखना है। इसके लिये लखनऊ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड निशातगंज वार्ड नंबर 41 में लोक कलाकारों के द्वारा पेश किये गये स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में सड़क पर थूकने वालों को सचेत किया गया और बताया गया कि दाग अच्छे नही होतें हैं। अभियान के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए सड़क या डिवाइडर पर ना थूकने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही सड़क, फुटपाथ और दीवारों पर थूकने वालो पर स्पॉट फाइन के बारे में भी बताया गया।
गंदगी से आजादी अभियान के तहत बताया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर न तो गंदगी फैलायें ना ही थूकें, नहीं तो जुर्माना देना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश ठोस अपशिष्ट (प्रबंधन संचालन एवं स्वच्छता) नियमावली 2021 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, पेशाब करने, मल त्यागने समेत अन्य गंदगी करने पर जुर्माने का भी प्रावधान है। ऐसा करते पाये जाने पर मौके पर ही चालान भी काटा जायेगा।

Related Articles

Back to top button