पटियाला, स्टार फर्राटा धाविका दुती चंद की अगुवाई में भारत की चार गुना 100 मीटर रिले टीम ने दोहा में 21 अप्रैल से होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का टिकट हासिल कर लिया।
रिले टीम ने नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स में हुए पुष्टि ट्रायल में 44.12 सेकंड का समय लिया। हिना, अर्चना सुसीनद्रन और रंगा के ने पहले तीन लेग दौड़े जबकि दुती आखिरी लेग में दौड़ीं।
400 मीटर की धाविका एमआर पूवम्मा ने 800 मीटर दौड़ में दो एथलीटों के लिए पेस सेटर का काम किया। गोमती के ने 2,04.12 का समय निकालकर क्वालीफाइंग मार्क हासिल कर लिया। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की चयन समिति सोमवार को एथलीटों के नाम की घोषणा करेगी।