स्टार प्लस ने बदला टीवी का ट्रेंड, रियल लोकेशन्स पर शूट हुआ ‘तोड़ कर दिल मेरा

नई दिल्ली- टीवी पर कुछ अलग देखने को मिलने वाला है। स्टार प्लस का अपकमिंग शो ‘तोड़ कर दिल मेरा’ पहली बार लाइव लोकेशन्स पर शूट होकर दर्शकों के सामने आ रहा है, जो इसे और भी रियल बनाता है।

टीवी एंटरटेनमेंट की दुनिया में जब भी कुछ नया और अलग करने की बात आती है, स्टार प्लस हमेशा एक कदम आगे नजर आता है। इस बार चैनल दर्शकों के लिए एक ऐसी लव स्टोरी लेकर आ रहा है, जो सिर्फ कहानी में ही नहीं बल्कि अपनी मेकिंग में भी टीवी की पुरानी परंपराओं को तोड़ती नजर आएगी। शो का नाम है ‘तोड़ कर दिल मेरा’।

यह शो इसलिए खास है क्योंकि इसकी कहानी अरेंज मैरिज से शुरू होती है और इसे पूरी तरह लखनऊ की रियल लोकेशन्स पर शूट किया गया है — वो भी बिना किसी सेट के।

पहली बार स्टार प्लस ने छोड़ा सेट का सहारा
शो के प्रोमो में नजर आती लखनऊ की गलियां, पुराने मकान, बाजार और असली माहौल दर्शकों को पहली झलक में ही शो से जोड़ लेते हैं। इसी को लेकर शो के प्रोड्यूसर सचिन पांडे ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया।

उन्होंने बताया,“यह स्टार प्लस का पहला शो है, जिसे मुंबई से बाहर पूरी तरह लाइव लोकेशन्स पर शूट किया गया है। इससे पहले भी कुछ शोज़ बाहर शूट हुए, लेकिन वो सेट्स पर ही फिल्माए गए थे। ‘तोड़ कर दिल मेरा’ 100 फीसदी रियल लोकेशन्स पर शूट हुआ है, जिससे इसकी कहानी और इमोशन्स ज्यादा सच्चे लगते हैं।”

प्रोड्यूसर के मुताबिक, यह प्रोसेस चुनौतीपूर्ण जरूर था, लेकिन कहानी की आत्मा को जिंदा रखने के लिए यह फैसला बेहद जरूरी था।

अरेंज मैरिज से शुरू होकर प्यार तक का सफर
‘तोड़ कर दिल मेरा’ दो अलग सोच वाले लोगों की कहानी है, जिन्हें किस्मत एक रिश्ते में बांध देती है। रोशनी और राज की यह कहानी दिखाती है कि कैसे अरेंज मैरिज के बाद रिश्तों में समझ, टकराव, टूटन और फिर प्यार जन्म लेता है।

शो में अनुरिमा चक्रवर्ती रोशनी के किरदार में नजर आएंगी, जबकि आशीष राघव राज की भूमिका निभा रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री और रियल लोकेशन्स शो को और भी प्रभावशाली बनाती है।

क्यों है यह शो खास
पहली बार स्टार प्लस का शो बिना सेट
100% रियल लोकेशन्स पर शूट
अरेंज मैरिज से शुरू होने वाली लव स्टोरी
लखनऊ का असली कल्चर और माहौल
रियल इमोशन्स और फ्रेश कहानी

कब और कहाँ देखें
‘तोड़ कर दिल मेरा’ रोज़ाना, रात 7 बजे सिर्फ़ स्टार प्लस पर।

 

Related Articles

Back to top button