बाराबंकी, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में कर्मचारी के कोरोना संक्रमण के कारण भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा को आज बंद कर दिया गया।
जिससे खाता धारकों के साथ प्रशासन के कोषागार के भी कामकाज प्रभावित हुये । कोरोना वायरस ने आज स्टेट बैंक की लखनऊ रोड स्थित मुख्य शाखा में ताला डलवा दिया गया । यहां तीन संक्रमित मिले हैं। जिले में बैंककर्मियों में संक्रमण की शुरुआत एक्सिस बैंक से हुई थी। इस बैंक की अलग अलग शाखा में 5 पाॅजिटिव मिले थे। उसी समय से बैंकों में काफी एहतियात बरती जा रही थी लेकिन स्टेट बैंक की लखनऊ रोड स्थित मुख्य शाखा इसकी चपेट में आ गई।
यहां लेखा विभाग के साथ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी समेत 3 लोगो के पाॅजिटिव होने की बात सामने आई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए यहां के चीफ मैनेजर ने बैंक आज बंद करवा दिया। बैंक के गेट पर बंद होने का बोर्ड लटक रहा है।