स्टेट बैंक ग्राहकों को देने जा रहा है ये बड़ी खुशखबरी…..

नई दिल्ली,अपना घर हर किसी का सपना होता है लेकिन एकमुश्‍त रकम नहीं होने की वजह से लोगों को होम लोन लेना पड़ता है. अधिकतर बैंकों के होम लोन की ब्‍याज दर 8 से 9 फीसदी के बीच है. अगर आप सस्ती ब्याज दर पर होम लोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए केवल 31 दिसंबर तक का मौका है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत ग्राहक नया साल शुरू होने से पहले बैंक में होम लोन की सामान्य ब्याज दर से 0.25 फीसदी तक कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं। बैंक ने इस बारे में ट्वीट के जरिए जानकारी दी है।

SBI के ट्वीट के मुताबिक, SBI में होम लोन की ब्याज दर 8.15 फीसदी से शुरू है लेकिन ऑफर के तहत 7.15 फीसदी सालाना की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन लिया जा सकता है, लेकिन इसके लिए 31 दिसंबर 2019 से पहले अप्लाई करना होगा। लोन की कम ब्याज दर 1 जनवरी 2020 से शुरू होगी।

  • ग्राहक तुरंत इन-प्रिन्सिपल अप्रूवल के लिए YONOSBI ऐप से अप्लाई कर सकते हैं।

  • लोन पर प्रोसेसिंग फीस कम होगी और कोई छिपा हुआ चार्ज नहीं होगा।

  • लोन के प्रीपेमेंट पर पेनल्टी भी नहीं वसूली जाएगी।

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, SBI में इस वक्त होम लोन के लिए रेपो रेट पर बेस्ड फ्लोटिंग इंट्रेस्ट रेट इस तरह हैं।

  • नॉन-सैलरीड ग्राहकों के लिए इस रेट में 0.15 फीसदी और जोड़ा जाएगा।

  • 30 लाख रुपये तक के लोन के मामले में अगर LTV रेशियो >80% व <=90% है तो इस रेट में 0.10 फीसदी और जोड़ा जाएगा।

  • महिलाओं को इस रेट में 0.05 फीसदी की छूट मिलती है। यानी महिला के होम लोन लेने पर SBI में प्रभावी ब्याज दर टर्म लोन के मामले में सामान्यतया 8.15 से 8.50 फीसदी सालाना और मैक्सगेन लोन के मामले में 8.40 से 8.75 फीसदी सालाना तक रहती है।

  • SBI REALTY LOAN के मामले में भी महिलाओं को 0.05 फीसदी की छूट मिल रही है।

  • SBI REALTY LOAN की प्रभावी ब्याज दर पहले 5 सालों के लिए 8.90 से 9.10 फीसदी सालाना तक है।

  • महिलाओं के लिए यह दर 8.85 से 9.05 फीसदी सालाना तक होगी।

Related Articles

Back to top button