Breaking News

ब्याज दरों को लेकर स्टेट बैंक ने किया बड़ा एलान, कहा- उद्योग उठायें इसका लाभ

नयी दिल्ली ,  देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि ब्याज दरें एक सीमा से नीचे नहीं आयेंगी और बैंकिंग तंत्र में पर्याप्त नकदी उपलब्ध है तथा उद्योग को इसका लाभ उठाना चाहिए।

श्री कुमार ने उद्योग संगठन फिक्की की 92 वीं वार्षिक सम्मेलन में  कहा कि जब तक अर्थव्यवस्था में निवेश नहीं होगा तब तक पांच लाख करोड़ डॉलर के भारत के लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग तंत्र में तरलता या कोष की उपलब्धता की कोई समस्या नहीं है। अभी तीन क्षेत्रों सोलरए सिटी गैर परियोजनाओं और सड़क की ओर से मांग आ रही है।

ऋण निगरानी के सावल पर उन्होंने कहा कि ऋण देने के तरीके में ही व्यापक बदलाव लाने की जरूरत है। दीर्घकालिक ऋण के लिए संपदा आधारित प्रक्रिया काम कर सकती है लेकिन कार्यशील पूंजी के लिए सावधि ऋण के लिए नकदी प्रवाह आधारित व्यवस्था की जानी चाहिए।
ब्याज दर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत में बैंकिंग तंत्र ऋण देने के लिए आमतौर पर जमाकर्ताओं पर आधारित है। जब तक जमा दर में कमी नहीं की जायेगी तब तक ऋण ब्याज दरों में कमी नहीं की जा सकती है और जमा दरों में एक सीमा से अधिक कमी नहीं की सकती है।