भारतीय स्टेट बैंक के इस परिवर्तन से, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

नई दिल्ली,  देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक  ने ग्राहकों की सुविधाओं को लेकर बड़ा कदम उठाया है। बैंक ने होम और ऑटो लोन पर लगने वाले ब्याज मे बड़ा परिवर्तन किया है।

 अब आरबीआई के रेपो रेट (ब्याज दरें) घटाने के तुरंत बाद बैंक अपनी ब्याज दरें  कम कर देगा। वहीं, बढ़ने पर तुरंत बढ़ जाएंगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी पॉलिसी में यह नियम बदलने का फैसला लिया था। नई दरें एक मई से प्रभावी होंगी।

एसबीआई ने अपने बयान में कहा, ‘आरबीआई के नीतिगत दर में बदलाव त्वरित रूप से ग्राहकों को देने के मसले के हल के लिये एक मई 2019 से हमने बचत बैंक जमा तथा अल्पकालीन मियादी कर्ज के लिये ब्याज दर को रिजर्व बैंक की रीपो दर से जोड़ने का निर्णय किया है।

एसबीआई ने  एक बयान में कहा कि इस कदम से रिजर्व बैंक के नीतिगत दर (रेपो रेट) में कटौती का फायदा तत्काल प्रभाव से ग्राहकों को मिलेगा। रिजर्व बैंक, बैंकों के साथ बार-बार इस मुद्दे को उठाता रहा है कि वह जितना रिपो रेट में कटौती करता है, बैंक उतना लाभ अपने ग्राहकों को नहीं देते।

Related Articles

Back to top button