स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने, दुनिया के इस खास बैंक के साथ किया करार, ग्राहकों को मिलेगा ये लाभ

नई दिल्लीदेश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े बैंक, बैंक ऑफ चाइना के साथ करार किया है।

एसबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस फैसले से व्यापार अवसरों को बढ़ावा देने के लिये बैंक आफ चाइना के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये। भारतीय स्टेट बैंक ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि एसबीआई ने बैंक आफ चाइना के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। इसका मकसद दोनों बैंकों के बीच व्यापार में तालमेल बढ़ाना है।

एसबीआई की एक शाखा शंघाई में है जबकि बैंक ऑफ चाइना मुंबई में अपनी शाखा खोल रही है। पूंजी आकार के मामले में बैंक आफ चाइना (बीओसी) दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा बैंक जबकि यह चीन के प्रमुख बैंकों में से एक है।

बैंक की ओर जारी बयान में कहा गया है कि इस समझौते से एसबीआई तथा बीओसी दोनों को संबंधित बाजारों में सीधी पहुंच का फायदा होगा। दोनों बैंकों के ग्राहक एक दूसरे की सर्विसेज का फायदा उठा पायेंगे।

Related Articles

Back to top button