स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों दिया बड़ा झटका
February 8, 2020
नई दिल्ली, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के एक दिन बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने खुदरा एफडी के ब्याज दरों में कटौती की है। हालांकि भारत के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपनी ऋण दरों में कमी की है, जिससे घर और ऑटो ऋण सस्ते हो गए हैं। नई दरें 10 फरवरी 2020 से लागू हो रही हैं।
वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए, एसबीआई 5.00% देगा। SBI द्वारा नई दरों में कटौती के बाद, 46 दिनों में 179 दिनों तक परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 5.50% ब्याज मिलेगा जबकि 180 से 210 दिन और एक साल तक की जमा रकम पर 6% की दर से ब्याज देगा। यानी एसबीआई एक साल से 10 साल तक की एफ डी पर 6.50% ब्याज देगा।
यह नई दरें 10 फरवरी 2020 से लागू हो रही हैं।भारतीय स्टेट बैंक ने परिपक्वता अवधि 7 दिन से 45 दिन तक को छोड़कर सभी तरह की FD दरों में कटौती की है। इससे पहले बैंक ने जनवरी के महीने में एक वर्ष के बीच परिपक्वता के लिए एफडी दरों में 15 बीपीएस की कटौती की थी। एसबीआई ने लगातार नौवीं बार वित्त वर्ष 2019-20 के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में कटौती का एलान किया है। लेकिन साथ ही एफडी पर मिलने वाले ब्याज में भी कमी की है।