Breaking News

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष योगी सरकार पर बरसे, बुकलेट व वेबसाइट का किया विमोचन

लखनऊ ,उत्तर प्रदेश में  अपने कार्यकाल की तीसरी सालगिरह मना रही योगी आदित्यनाथ सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का कांग्रेस ने आरोप लगाया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने यूपी सरकार की असफलाओं को गिनाते हुये बुकलेट और वेबसाइट का विमोचन किया।

श्री लल्लू ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि पिछले तीन साल के दौरान राज्य में किसान

बदहाल हुआ है जबकि युवा परेशान है और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और अपराधों की बाढ आ गयी है।

पिछले तीन साल को प्रदेश की बदहाली और बर्बादी के लिए जाना जाएगा।