चेन्नई, तमिलनाडु सरकार ने राज्य के नॉन-कंटेनमेंट जोन में सोमवार से लॉकडाउन में और ढील दिये जाने की घोषणा की है। इससे पहले शनिवार को भी तमिलनाडु सरकार में लॉकडाउन में ढील दिये जाने की घोषणा की थी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में आज बताया गया कि कल से अतिरिक्त दुकानों और प्रतिष्ठानों के संचालन की अनुमति होगी। आभूषण और कपड़े की छोटी दुकानों को बिना एयर कंडिशनर के खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा मैकेनिक, घरेलू उपकरणों, फर्नीचर की दुकानें को खोलने की अनुमति देने के साथ-साथ कूरियर पार्सल, लॉरी बुकिंग करने की भी अनुमति होगी।
लाउन्डरी, जेरोक्स, टीवी, मिक्सी, रिपेयरिंग की दुकानों के खोले जाने की भी अनुमति होगी।
सरकार ने साथ ही कहा है कि ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहनी चाहिए और दुकनों के परिसरों को नियमित रूप से कीटाणुरहित किया जाना चाहिए। इसके अलावा मास्क पहनना अनिर्वाय है। सरकार ने घोषणा की है कि सैलून, स्पा और ब्यूटी पॉलर अभी बंद रहेंगे।