ऑडियो वायरल के बाद देर शाम को लखनऊ विश्वविद्यालय के वीसी एसके शुक्ला ने अपने आवास पर प्रेस कान्फ्रेंस बुलाकर कहा कि वॉयरल ऑडियो में लॉ संकाय दो शिक्षक प्रो. आरके सिंह और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अशोक सोनकर को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित दोनों प्रोफेसर पर पेपर बनाने और परीक्षा कोऑर्डिनेंशन की जिम्मेदारी थी।
उन्होंने बताया कि एलएलबी थर्ड ईयर की सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।
लखनऊ के शेखर अस्पताल की संचालिका डॉ. ऋचा मिश्रा एलएलबी थर्ड ईयर की स्टूडेंट हैं। वह सिटी लॉ कालेज में परीक्षा दे रही हैं।
सोशल मीडिया में वायरल कई ऑडियो में, डॉ. ऋचा मिश्रा एलयू के प्रोफेसर को उनके मोबाइल पर यूनिवर्सिटी के अन्य शिक्षकों का नाम लेते हुए प्रश्न पत्र बताने के लिए धन्यवाद कर रही हैं। साथ ही कह रही हैं कि उन्हें जितने प्रश्न बताए गये थे, सभी आये हैं। वायरल ऑडियो में डॉ. ऋचा मिश्रा बकायदा लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय से जुड़े शिक्षकों के नाम ले रही हैं। साथ ही प्रापर्टी लॉ और कामर्शियल टैक्स पेपर का भी जिक्र कर रही हैं। वह कामर्शियल लॉ के पेपर बनाने वाले शिक्षक के बारे में भी पूछ रही हैं।
एक ऑडियो में डॉ. ऋचा मिश्रा यह कह रही हैं कि वाइस चांसलर मेरे घर के हैं, अगर फेल हो गई तो बहुत बदनामी होगी। सर, आप कुछ करिए. एक ऑडियो में वो यह कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि कुछ अलग से खर्चा लगे तो मैं करने के लिए तैयार हूं, मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। आप ही सर बात कर लीजिए।
वॉयरल ऑडियो के संबंध में डॉ. ऋचा मिश्रा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका.