Breaking News

लाल रंग के निशान में खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में इतने अंक की गिरावट

मुंबई, देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते संक्रमण और विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट में खुले।

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 550 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150 अंक से अधिक लुढ़क गया। बैंकिंग और ऑटो सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली ने सेंसेक्स पर दबाव बनाया। मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली का जोर रहा।

पिछले कारोबारी दिवस पर 31,561.22 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स आज 218.29 अंक की गिरावट के साथ 31,342.93 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 31,001.25 अंक तक उतर गया।

निफ्टी 70.35 अंक टूटकर 9,168.85 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में यह भी 9,085.35 अंक तक लुढ़क गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आँकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के मामले 70 हजार के पार पहुँच गये हैं। कुछ देशों में दुबारा कोरोना के मामले बढ़ने से दुनिया में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका पैदा हो गयी है। इससे अन्य एशियाई बाजारों में गिरावट रही जिसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा।