मुंबई , घरेलू शेयर बाजारों में दोपहर बाद आज अचानक बिकवाली शुरू हो गई और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 650 अंक से अधिक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 200 अंक लुढ़क गया।
सेंसेक्स 112.45 अंक की बढ़त के साथ 38,432.94 अंक पर खुला और 38,540.57 अंक पर पहुँच गया। यूरोपीय शेयर बाजारों में रही गिरावट से दोपहर बाद घरेलू शेयर बाजारों में भी बिकवाली शुरू हो गई। सेंसेक्स अचानक गोता लगाकर 37,654.92 अंक तक लुढ़क गया। बैंकिंग एवं वित्त क्षेत्र की कंपनियों के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में भी बिकवाली रही।
निफ्टी 52.85 अंक की मजबूती के साथ 11,353.30 अंक पर खुला। बीच कारोबार में 11,366.25 अंक तक चढ़ने के बाद यहाँ भी बिकवाली हावी हो गई। दोपहर बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में यह 11,111.45 अंक तक उतर गया।
मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई।