मथुरा, उत्तर प्रदेश में मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में लाकडाउन का उल्लघंन और पुलिस दल पर पथराव करने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने शनिवार को बताया कि लाकडाउन के नियमों के उल्लंघन की सूचना पर भीमनगर गांव पहुंची पुलि पर पथराव किया गया। उन्होने बताया कि गांव में न केवल दुकाने खुली हुई थीं बल्कि खुले में लोग ताश खेल रहे थे। दुकानों के सामने भीड़ लगी थी और सोशल डिस्टेन्सिंग का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा था। पुलिस के मना करने पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने न केवल पथराव किया गया बल्कि लाठी डंडे से उस पर हमला भी किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस पर हमले की सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त बल ने सख्ती दिखाकर दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि नामजद शेष 28 एवं 24 गैर नामजद भागने में सफल रहे। इस हमले में एक पुलिसकर्मी को चोट भी आई है। ग्रोवर ने बताया कि जिन लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया है उनसे सख्ती से निपटा जायेगा। पुलिस शेष नामजद एवं अन्य को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।