प्योंगयांग , उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन शुक्रवार को 20 दिनों बाद सार्वनिजक रूप से नजर आया और इसके साथ ही उसकी मौत की अटकलों पर विराम लग गया।
उ. कोरिया की सरकारी न्यूज एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी। इससे पहले श्री किम जोंग 12 अप्रैल को अपनी स्वास्थ्य संबंधि सर्जरी के दौरान नजर आए थे। इसके बाद कुछ न्यूज संस्थाओं ने किम जोंग की मृत्यु की रिपोर्ट दी थी।
केसीएनए ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि किम जोंग अपनी बहन किम यो जोंग के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिखाई दिये।
एजेंसी ने कहा, “विश्व के मेहनतकश लोगों के लिए एक मई को मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर उर्वरों का उत्पादन करने वाली कंपनी शंचोन फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर द्वारा आयोजित समारोह में श्री किम शामिल हुए। “
एजेंसी ने हालांकि इस कार्यक्रम की कोई तस्वीर उपलब्ध नहीं कराई है, जिससे यह प्रमाणित हो सके कि श्री किम इसमें शामिल हुए थे।