जम्मू, जम्मू में जेकेएएसीएल परिसर में 7 दिवसीय बहुभाषी लघु कथा महोत्सव के दूसरे और तीसरे दिन हिंदी और गोजरी लेखकों ने लघु कथाएँ प्रस्तुत कीं। यह पहली बार है कि जेकेएएसीएल द्वारा लघुकथाओं का इतना बड़ा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस 7 दिवसीय महोत्सव में डोगरी, हिंदी, पंजाबी, गोजरी, पहाड़ी और कश्मीरी भाषाओं के लेखक अपनी लघु कथाएँ प्रस्तुत करेंगे। महोत्सव में वरिष्ठ लेखकों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के युवा उभरते लेखक भी शामिल होंगे। इसके अलावा महोत्सव के दौरान सभी भाषाओं में जेकेएएसीएल के विभिन्न प्रकाशनों की एक प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई।
जहां शुक्रवार को हिन्दी के युवा नवोदित लेखकों सहित प्रमुख लेखकों द्वारा कुल नौ हिन्दी कहानियाँ पढ़ी गईं। वहीं उत्सव के तीसरे दिन यानि शनिवार को गोजरी की लघु कथाएँ प्रस्तुत की गईं। यह उत्सव 17 अगस्त को शुरू हुआ था और 23 अगस्त तक चलेगा। 20 अगस्त को पंजाबी भाषा के लेखक अपनी लघु कहानियाँ प्रस्तुत करेंगे।