“स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अभिनेताओं के लिए हैं एक वरदान


नई दिल्ली, जाने-माने टीवी अभिनेता और अभिनेत्री, सुधीर पांडे, अंजू महेन्द्रू, इकबाल ख़ान, बरखा सेनगुप्ता, पराग त्यागी और मानसी श्रीवास्तव जल्द ही हंगामा प्ले के आने वाले शो, रात्रि के यात्री में नज़र आएंगे। यह शो 5 अलग-अलग कहानियों का संकलन है और इस शो की सभी कहानियाँ रेड लाइट एरिया में आधारित हैं जो बेहद दिलचस्प और उत्तेजक हैं| इस शो में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कलाकारों में अविनाश मुखर्जी, शाइनी दोषी, रेने ध्यानी, रेयहना पंडित और आकाशदीप अरोड़ा शामिल हैं। इस शो की हर कहानी में एक ऐसे किरदार को दिखाया गया है जिसकी ज़िंदगी अधूरी है, और वह या तो प्यार, शारीरिक सुख की तलाश करता है या महज रिश्तों से छुटकारा चाहता है।
इस शो के सभी कलाकारों ने ऐसे किरदारों को जीवंत किया है, जिनके जीवन के कई अलग-अलग पहलू हैं और इन भूमिकाओं को निभाने के लिए सभी कलाकारों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले अलग-अलग तरह के कंटेंट के बारे में इकबाल ख़ान ने कहा, “शानदार कहानियों और बेहतरीन प्रदर्शन की बात की जाए, तो वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की वजह से इस क्षेत्र में काफी बदलाव आया है। इस तरह के प्लेटफॉर्म ने अभिनेताओं को खुद को चुनौती देने और ऐसी भूमिकाएं निभाने का अवसर उपलब्ध कराया है, जो शायद टेलीविजन की दुनिया में उन्हें नहीं मिल पाता। मैं भी अपने परफॉर्मेंस के साथ एक्सपेरिमेंट करने के अवसर की तलाश में था, और मुझे खुशी है कि रात्रि के यात्री का प्रस्ताव बिल्कुल सही वक़्त पर मेरे पास आया।”
बरखा सेनगुप्ता ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, “वीडियो स्ट्रीमिंग की दुनिया में हर किरदार अपने आप में अनोखा है। निश्चित तौर पर, वीडियो स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री ने अभिनेताओं को अपने प्रदर्शन को
विभिन्न तरीके से ढालने का मौका दिया है, जो नई पीढ़ी के दर्शकों को काफी पसंद आता है। मुझे खुशी है कि, अभिनेता के तौर पर अब हमारे पास अब चार अलग-अलग माध्यमों – यानी कि टीवी, फिल्मों, डिजिटल और थियेटर में काम करने का अवसर उपलब्ध है। मुझे खुशी है कि रात्रि के यात्री का प्रस्ताव मुझे मिला और मुझे पूरा यकीन है कि मेरा प्रदर्शन दर्शकों के दिल को छू जाएगा।”
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म की वजह से अभिनेताओं को मिल रहे अवसरों के बारे में बताते हुए पराग त्यागी ने कहा, “वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने अभिनेताओं के लिए अभिनय के बहुत सारे रास्ते खोल दिए हैं, और इसने हमें अपने दायरे से बाहर निकलने तथा लीक से हटकर काम करने का अवसर उपलब्ध कराया है। कोई भी अभिनेता अक्सर अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर बहुत कुछ सीखता है और खुद को अलग-अलग तरह के किरदारों के अनुरूप ढालता है। रात्रि के यात्री में अपने किरदार से मुझे रिश्तों के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला है, और इसमें मैं ऐसी भूमिका निभा रहा हूं जो शायद मैंने पहले कभी नहीं निभाई थी।”
वीडियो स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए, मानसी श्रीवास्तव ने कहा, “वीडियो स्ट्रीमिंग ने प्रत्येक अभिनेता को एक ऐसी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने में सक्षम बनाया है जो सभी सीमाओं को तोड़ रही है | अब हमारे पास एक मंच है जो हमें चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने, अपने कौशल का प्रदर्शन करने तथा अपने प्रदर्शन के साथ रचनात्मक होने का अवसर देता है। मैं एक ऐसे शो का हिस्सा बनने की बात से बेहद उत्साहित हूं जो लीक से हटकर है, और निश्चित तौर पर यह शो अपनी शानदार कहानियों के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगा।”
रात्रि के यात्री का निर्माण अनिल वी. कुमार प्रोडक्शंस ने हंगामा डिजिटल मीडिया के सहयोग से किया है| यह शो जल्द ही हंगामा प्ले और पार्टनर नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
रिपोर्टर-आभा यादव