जकार्ता, इंडोनेशिया के पश्चिमी मध्य प्रांत जावा में मंगलवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये है।
मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकप की तीव्रता 6.1 मापी गई है। भूकंप से सुनामी की कोई आशंक नहीं है। स्थानीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की अब तक कोई रिपोर्ट नहीं है।
स्थानीय समायानुसार 05:54 बजे आये भूकंप का केन्द्र जकार्ता से 53 किलोमीटर उत्तर पश्चिम जावा प्रांत के जेपारा जिले में 578 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की है।
आपदा प्रबंधन एजेंसी की सचिव एप्रिलिया एलिसियावती ने बताया कि भूकंप के केंद्र के निकटवर्ती क्षेत्र जेपारा जिले में भूकंप के कारण दहशत नहीं है और जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि कोई भवन भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है।