अंकारा, तुर्की के मणिसा प्रांत में 5.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। तुर्की की आपातकालीन सेवाओं के अनुसार 1922 बजे मणिसा प्रांत के कर्कगाक और अखीसर शहरों में भूकंप के झटके महसूस किये गये।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 दर्ज की गयी।प्रांतीय गवर्नर अहमत डेनिज ने कहा कि भूकंप में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। श्री डेनिज ने कहा कि अखीसर में कई भवनों के क्षतिग्रस्त हुये है।
क्षेत्रीय अधिकारियों के एक प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप के कई झटके महसूस किये गये है।उन्होंने कहा कि मणिसा में स्थिति सामान्य है। भूकंप के कारण कोई दहशत नहीं है। यहां कुछ लोग भूकंप के डर से अपने घरों से बाहर सड़कों पर निकल आये।