क्रिसमस पर अमेरिका में जोरदार विस्फोट, कांपी इमारतें सहमे लोग

वाशिंगटन, क्रिसमस पर अमेरिका में जोरदार धमाका होने ये इमारतें कांप उठीं और लोग सहमें नजर आये।शुरुआती जांच के बाद इसे किसी साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है।
अमेरिका के नेशविल में क्रिसमस की सुबह एक वाहन में विस्फोट हुआ और एक बड़े क्षेत्र में खिड़कियों के कांच टूटकर और अन्य मलबे बिखर गए। तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।  आसपास की इमारतों में कंपन महसूस किया गया और लोग सहम गए हैं।

मेट्रो नेशविल पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे विस्फोट हुआ जिसके बाद प्रांतीय और संघीय अधिकारियों के साथ-साथ अग्निशमन विभाग और अन्य आपात सेवाएं वहां पहुंच गईं। घटनास्थल पर आग की लपटें और काला धुंआ उठता देखा गया। यहां पर्यटकों की भीड़ रहती है और रेस्तरां और कई अन्य खुदरा दुकानें हैं।

नेशविल के पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ”यह धमाका जोरदार था, जैसा कि आप देख सकते हैं। पुलिस विभाग और संघीय एजेंसियां, एफबीआई और एटीएफ की ओर से बड़े स्तर पर जांच की जा रही है। हम मानते हैं कि इस विस्फोट को जान-बूझकर अंजाम दिया गया है।” हालांकि, पुलिस ने विस्फोट के पीछे संभावित उद्देश्य को जाहिर नहीं किया है।

 

Related Articles

Back to top button