श्रीनगर, कश्मीर घाटी में श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह उस समय एक बड़ा हमला टल गया जब रोड ओपनिंग पार्टी(आरओपी) ने सुरक्षा बलों के काफिले को लक्ष्य कर रखे गये शक्तिशाली विस्फोट को बरामद किया और बाद में उसे निष्क्रिय कर दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आरओपी ने नियमित गश्त के दौरान पट्टन के समीप संदिग्ध वस्तु देखी और इसके तुरंत बाद राजमार्ग पर दोनों दिशाओं से यातायात रोक दिया गया। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को बिना किसी नुकसान के निष्क्रिय कर दिया।
उन्होंने कहा कि विस्फोटक का समय रहते पता चल जाने और उसे निष्क्रिय कर दिये जाने से एक बड़ी घटना टल गयी , अन्यथा जानमाल का काफी नुकसान हो सकता था।