मुंबई, बैंकिंग तथा एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज तेजी लौट आई और बीएसई का सेंसेक्स चौथाई फीसदी चढ़कर 38 हजार के पार बंद हुआ।
कारोबार के आरंभ में दबाव में रहने वाला सेंसेक्स 94.71 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ 38,067.93 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में अपेक्षाकृत कम तेजी रही। यह 4.10 अंक यानी 0.04 प्रतिशत चढ़कर 11,226.50 अंक पर बंद हुआ।
मझौली और छोटी कंपनियों में मिश्रित रुख रहा। बीएसई का मिडकैप 0.05 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त में रहे। निफ्टी का मिडकैप 0.30 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.28 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ।
टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और एफएमसीजी समूहों में सबसे अधिक लिवाली हुई। दूरसंचार, धातु तथा तेल एवं गैस समूहों में दो से तीन प्रतिशत तक गिरावट रही। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा और टाइटन के शेयर करीब तीन प्रतिशत चढ़े। नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर डेढ़ से दो प्रतिशत मजबूत हुये। भारती एयरटेल में तीन प्रतिशत और टाटा स्टील में ढाई प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक़्केई 1.50 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20 प्रतिशत की गिरावट में रहा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.86 प्रतिशत और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.79 प्रतिशत की तेजी रही। कोविड-19 की नयी लहर से यूरोप में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.21 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.65 प्रतिशत लुढ़क गया।