अठारह वर्षीय मोहसिन इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र हैं।उनकी तस्वीर को दुनिया भर से आयी 6625 तस्वीरों में शामिल किया गया है।विशेषज्ञों की चयन समिति ने कुल 60 तस्वीरों का चयन किया है।
इन चित्रों की प्रदर्शनी दुनिया के कई देशों में लगाई जायेंगी और अभी तक यूनेस्को के पेरिस स्थित मुख्यालय के अलावा चीनए रूसए अफगानिस्तान और ओमान में भी लगाई गयी हैं।
मोहसिन की यह तस्वीर सिल्क रोड पर केन्द्रित है, उसकी अनेक तस्वीरें दुनिया के कई फोटो एजेंसियों ने इस्तेमाल की हैं। अब मोहसिन फोटोग्राफी को ही अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।