गुरुग्राम, ब्वॉयज लॉकर रूम चैट मामले से जुड़े 12वीं के एक छात्र ने 11वें फ्लोर की बालकनी से कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है.
12वीं के एक छात्र ने गुरुग्राम के पॉश इलाके DLF कार्लटन इस्टेट ( DLF फेज-5) में 11वें फ्लोर की बालकनी से कूद कर कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. सूत्रों के अनुसार छात्र ने मंगलवार रात तकरीबन 11 बजे यह खौफनाक कदम उठाया. दिल्ली पुलिस ब्वॉयज लॉकर रूम चैट मामले में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही थी.
मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. उसके मोबाइल विश्लेषण की विस्तृत रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. अब तक, सीआरपीसी 174 के तहत कानूनी कार्यवाही शुरू की जा चुकी है. पुलिस अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के दौरान किसी भी प्रकार की गलती होने से इनकार किया.
दिल्ली पुलिस की जांच में साइबर सेल ने अब तक दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों के लड़कों की पहचान कर ली है. जांच में चौंकाने वाला तथ्य यह सामने आया है कि ग्रुप में सभी एक दूसरे को नहीं जानते थे. बस ये लड़के एक दूसरे से कनेक्ट होते गए और ग्रुप बनता गया.
साइबर सेल के अधिकारियों के मुताबिक इस ग्रुप में 4 ऐसे लड़के हैं जो स्कूली छात्र हैं, लेकिन उनकी उम्र 18 साल है यानी वो बालिग हैं. साइबर सेल के पुलिल अफसरों के अनुसार, उन्होंने इन लड़कों से पूछताछ की है. इन 4 लड़कों में से एक लड़का नोएडा के स्कूल का भी है.