यूपी में कोरोना संक्रमण से सब इंस्पेक्टर की मौत

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के जनकपुरी थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मृत्यु हो गई। पिछले दिनों रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अंबाला रोड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी हालत लगातार खराब बनी हुई थी। शनिवार तड़के उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस अधीक्षक (सिटी) विनीत भटनागर ने शनिवार को यहां बताया कि सब इंस्पेक्टर सुरेश चंद शर्मा की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। करीब ढाई माह बाद सुरेश चंद्र शर्मा का रिटायरमेंट था। वह मूल रूप से मेरठ के गांव सिवाया के रहने वाले हैं।

कोरोना रिपाेर्ट पॉजिटिव आने और हालत बिगड़ने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था। यहीं पर उनका उपचार चल रहा था लेकिन हालत गंभीर बनी हुई थी। आज तड़के करीब चार बजे उन्हाेंने दम ताेड़ दिया। खबर मिलने पर सुबह की परेड भी स्थगित कर दी गई।पुलिस अफसरों ने बताया कि, कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सब-इंस्पेक्टर का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button