पीएम, गृहमंत्री व संघ के विरोध में फेसबुक पर पोस्ट करने वाला दारोगा निलंबित

सुल्तानपुर,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सरकार के विरोध में फेसबुक पर पोस्ट करने वाले दारोगा

आनंद गौतम को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

साथ ही उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया कि कादीपुर कोतवाली में तैनात दारोगा आनन्द गौतम ने अपने फेसबुक पेज पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कई तस्वीरें फोटोशॉप करके पोस्ट की थीं।

उसने गृहमंत्री, भाजपा और आरएसएस पर भी अभद्र टिप्पणियां की थीं।

दारोगा ने सरकार पर जाति विशेष के विरोध में काम करने का आरोप भी लगाया था।

सोशल मीडिया पर नजर रख रही साइबर सेल ने पुलिस अधीक्षक को दारोगा आनंद गौतम की पोस्ट के बारे में जानकारी

दी। इसके बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया ।

उन्होंने कहा कि दारोगा द्वारा किए जा रहे पोस्ट बेहद आपत्तिजनक हैं और पुलिस सेवा नियमावली के विपरीत हैं।

साथ ही यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

उन्होंने कहा कि दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button