जेल की धमकी देकर रिश्वत मांग रहे दरोगा की आयी शामत, पीड़ित ने किया ये काम October 29, 2019 लखनऊ, जेल भेजने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहे दरोगा की आयी शामत, जब पीड़ित ने किया ये कामउत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक वरिष्ठ उप निरीक्षक को पचीस हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर निलंबित कर दिया गया है ।मामले में आगे की जांच कर कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा को सौंपी गई है।पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि मामला जिले के औराई थाने का है,जहाँ वरिष्ठ उप निरीक्षक आनंद प्रकाश सिंह को दीपावली के दिन दो चचेरे भाईयों के बीच हुए विवाद की विवेचना दी गई थी।सिंह ने एक पक्ष के राकेश सिंह को बुला कर होटल पर ले गए और वहां उससे कहा की तुम्हारे भाई का मेडिकल हुआ हैजिसमें और धारा बढ़ा कर तुम्हे जेल भेज देंगे मामले को रफा दफा करने के लिए पचीस हजार की मांग की जिस पर राकेश सिंह दरोगा कोपांच हज़ार देकर अगले दिन बीस हज़ार रूपये और दिए।इस पूरे रिश्वत की बात और रूपये लेते हुए एक गुप्त वीडियो बना कर राकेश सिंह ने प्रार्थना पत्र के साथ वीडियो पुलिस अधीक्षक को देकरगुहार लगायी।पुलिस अधीक्षक ने बताया आनंद प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और आगे की जांच अपर पुलिस अधीक्षक कर रहे है। #seeking bribe #Sub inspector #victim did this work threatening to jail 2019-10-29News85Web
लखनऊ, जेल भेजने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहे दरोगा की आयी शामत, जब पीड़ित ने किया ये काम
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक वरिष्ठ उप निरीक्षक को पचीस हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने पर निलंबित कर दिया गया है ।
मामले में आगे की जांच कर कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा को सौंपी गई है।
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि मामला जिले के औराई थाने का है,
जहाँ वरिष्ठ उप निरीक्षक आनंद प्रकाश सिंह को दीपावली के दिन दो चचेरे भाईयों के बीच हुए विवाद की विवेचना दी गई थी।
सिंह ने एक पक्ष के राकेश सिंह को बुला कर होटल पर ले गए और वहां उससे कहा की तुम्हारे भाई का मेडिकल हुआ है
जिसमें और धारा बढ़ा कर तुम्हे जेल भेज देंगे मामले को रफा दफा करने के लिए पचीस हजार की मांग की जिस पर राकेश सिंह दरोगा को
पांच हज़ार देकर अगले दिन बीस हज़ार रूपये और दिए।
इस पूरे रिश्वत की बात और रूपये लेते हुए एक गुप्त वीडियो बना कर राकेश सिंह ने प्रार्थना पत्र के साथ वीडियो पुलिस अधीक्षक को देकर
गुहार लगायी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया आनंद प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और आगे की जांच अपर पुलिस अधीक्षक कर रहे है।