समुद्र से निकला इतना बड़ा ‘सांप’,देखने वालों के उड़े होश

नई दिल्ली,आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें संमुद्र से एक विशाल सांप को निकलते हुए दिखाया जा रहा हैं.

एक वीडियो टिकटॉक पर छाया हुआ है, जिसको देखकर पहली नजर में आप भी धोखा खा जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल सांप समुद्र के अंदर से निकल रहा है. पहली नजर में देखकर लग रहा है कि जैसे असली सांप है लेकिन बता दें, इस वीडियो को एडिट करके बनाया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र किनारे लोग खड़े हैं और फोटो क्लिक कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सांप समुद्र के बीच फन फैलाकर बैठा है. इस वीडियो को @mrbikkeeraj नाम के टिकटॉक क्रिएटर ने पोस्ट किया है.

इस वीडियो के अब तक 28 मिलियन व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 2 मिलियन लाइक्स और 13 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ”पहली बार में देखने से ये वीडियो असली लग रहा है, लेकिन दूसरी बार में समझ आया कि ये एडिट किया गया है.” अन्य यूजर ने लिखा, ”गजब तरीके से की गई एडिटिंग, देखकर लग ही नहीं रहा कि ये वीडियो नकली है.’

Related Articles

Back to top button