संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि सूडान में गत चार दिनों में बाढ़ प्रभावित लोगों की संख्या 160000 से बढ़कर 720000 हो गयी और इसके कारण होने वाले मौतों की संख्या 102 हो गयी है।
संरा ने सोमवार को बताया कि यहां बाढ़ के कारण 71000 घर पूरी तरह से नष्ट हो गये हैं, जबकि 72,000 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 3300 से अधिक पशुओं की मौत हुई है। सरकारी, संरा की एजेंसियां तथा गैर सरकार संस्थाओं ने लगभग 200000 लोगों तक स्वास्थ्य खाद्य पदार्थ तथा अन्य राहत सामग्रियां पहुंचाई है।