Breaking News

अचानक सोना-चाँदी हुआ इतना सस्ता,जानिए कीमत

मुंबई , वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर बने दबाव का असर बीते सप्ताह घरेलू बाजार पर दिखा जहां सोना और चाँदी में नरमी दर्ज की गयी।

समीक्षाधीन अवधि में वैश्विक बाजार में दोनों प्रमुख कीमती धातुओं पर दबाव देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 23.09 डॉलर उतरकर 1935.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा 34.80 डॉलर गिरकर 1935.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.82 डॉलर उतरकर 26.78 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

घरेलू स्तर पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना 532 रुपये उतरकर 50857 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना मिनी 34 रुपये गिरकर 50942 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इस अवधि में चाँदी गिरकर 67180 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी लुढ़ककर 67198 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।