मुंबई, वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी से घरेलू बाजारों में आज सोना एक प्रतिशत और चाँदी ढाई प्रतिशत से अधिक महँगी हुई।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना एक बार फिर दो हजार डॉलर प्रति औंस के पार पहुँच गया। सोना हाजिर 26.25 डॉलर की मजबूती के साथ 2,008.15 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 16.30 डॉलर की बढ़त में 2,015 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.93 डॉलर चढ़कर 28.22 डॉलर प्रति औंस पर रही।
घरेलू स्तर पर मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा 545 रुपये यानी 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी 1.06 प्रतिशत चढ़कर 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चाँदी वायदा 1,815 रुपये यानी 2.62 प्रतिशत मजबूत हुई और 70,970 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 2.61 प्रतिशत चमककर 71,027 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में गिरावट से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु को मजबूती मिली है। इससे घरेलू बाजार में भी सोने में तेजी रही। डॉलर का सूचकांक आज 0.30 प्रतिशत लुढ़क गया।