अचानक सड़क पर आए इतने शेर तो उड़ गए लोगों के होश,देखे वीडियो….

नई दिल्ली,कल्पना कीजिए कि आप सड़क पर कार से जा रहे हों और अचानक सामने शेरों का एक झुंड आ जाए इसकी वजह से रोड पर ट्रैफिक रुक जाए. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शेरों की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम होता दिख रहा है.
सपा-बसपा गठबंधन को लेकर मायावती ने किया सीटों का बंटवारा…..
सपा-बसपा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी छाए प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें तीन शेर सड़क पर चले जे रहे हैं. वे शान से टहलते हुए आगे बढ़ रहे हैं औेर उनके पीछे कारें उनके पीछे-पीछे धीरे-धीरे बढ़ रहीं हैं. डराने और आश्चर्य में डालने वाला यह वीडियो सबसे पहले फेसबुक पर ‘Lions Of Kruger Park And Sabi Sand’ नाम के पेज पर शेयर किया गया. बाद में यह वीडियो वायरल होता गया. इस वीडियो को 20 लाख लोगों ने देखा और इस पर हजारों कमेंट किए गए.
नए साल की नई राजनीतिक क्रांति है सपा- बसपा गठबंधन-मायावती
सरकार ने जीएसटी को लेकर किया बड़ा परिवर्तन…
यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका के क्रुगर नेशनक पार्कका है. सिर्फ आधे मिनिट के इस वीडियो में दिख रहा है कि जंगल का राजा कहे जाने वाले चार शेर कैसे एक व्यस्त सड़क पर कब्जा कर सकते हैं. शेरों के पीछे बढ़ती कारों की गति बहुत धीमी है. यह मानव बनाम जंगल का एक साफ उदाहरण है जिसमें जंगल अधिक ताकतवर साबित हो रहा है.
यह कंपनी दे रही है फ्री में 50 लाख का बीमा….
2019 में पहली बार इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल…
https://www.facebook.com/MaleLionsKrugerPark/videos/297860957602114/