Breaking News

शुगर कॉस्मेटिक्स लेकर आया है मैक्सिमीज़ ड्रामा मैग्नेटिक आईलैशेज़ और आईलाइनर

आपकी आंखों की सुंदरता बनी रहे इसी बात को ध्यान में रखते हुए शुगर कॉस्मेटिक्स ने नया मैक्सिमीज़ ड्रामा मैग्नेटिक आईलैशेज़ और आईलाइनर लॉन्च किया है.

यदि आप फ्लर्टी और फ़्लटरी लैश लुक का आनंद लेना चाहती हैं तो SUGAR का मैक्सिमीज़ ड्रामा मैग्नेटिक आईलैशेज़ और आईलाइनर लगाएं. इस फ्रेंडली सेट में सिंथेटिक लैशेज़ पेयर है जो पहनने में बेहद कंफर्टेबल है.इसके साथ एक स्मज-प्रूफ ब्लैक आईलाइनर है, जो इन लैशेज़ को चिपकाने का कार्य करता है. इसको आप 2 आसान तरीके से अपनी पलकों पर लगा सकते हैं.बस अपनी लैश लाइन पर मैग्नेटिक स्केच आईलाइनर को ग्लाइड करें और फाल्सी को अपनी लैश लाइन के सेंटर पर रखें . प्रत्येक लैशे में 5 छोटे मैग्नेट्स होते हैं,जो आईलाइनर पर चिपकते हैं और सिक्योर करते हैं. बारिश हो या धूप, ये मैग्नेटिक फाल्सी पूरे दिन होल्ड रहते हैं.और इन्हें 35 बार तक पहना जा सकता है. सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें हटाना बहुत आसान है और ये आपकी नैचुरल लैशेज़ को सेफ रखते हैं.इसकी कीमत 699 रुपए है.

वेरिएंट

ये 3 वेरिएंट में उपलब्ध हैं-

1-जेन्युइन- सबटल एंड एलिगेंट (नैचुरल लुकिंग)

2- एक्सेप्शनल- चिक एंड क्लासी (लाइटनिंग)

3- मेलोड्रामा – बोल्ड एंड ड्रामाटिक (वॉल्यूमाइजिंग)

क्या हैं फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो

  •  एक सेट के पेयर एक मैगनेटिक लैशेज़ और एक मैगनेटिक आईलाइनर (3 मिली) शामिल है.
  •  ये सॉफ्ट, फ्लैक्सिबल सिथेंटिक लैशेज़ लाइटवेट हैं, बिगनर फ्रेंडली हैं और इन्हें 35 बार तक पहना जा सकता है.
  •  आपकी नैचुरल लैशेज़ में वॉल्यूम और लेंथ को जोड़ता है.
  •  प्रत्येक लैश में 5 छोटे मैग्नेट्स होते हैं, जो आईलाइनर पर चिपकते हैं और सिक्योर करते हैं.
  •  मैग्नेटिक आईलाइनर सेट स्मज-प्रूफ, वॉटरप्रूफ और लंबे समय तक चलने वाला है. यह एक स्लीक मैट फ़िनिश पर सेट है.
  •  लैशेज़ एक मैग्नेटिक केस में आती हैं, जो लैशेज़ को प्रोटेक्ट् और स्टोर्स करती है.
  •  यह हटाने में आसान और सेफ है.आप इसे हर दिन इस्तेमाल कर सकती हैं.
  •  यह 100% वेगन और क्रुएल्टी फ्री है.

अर्पणा यादव