चीनी मिल बभनान मे इतने लाख कुन्तल गन्ना की पेराई

बस्ती,  यूपी में चीनी मिल बभनान मे इतने लाख कुन्तल गन्ना की पेराई की गई।

उत्तर प्रदेश मे बस्ती जिले के बलरामपुर चीनी मिल बभनान मे 48 लाख कुन्तल गन्ना की पेराई की गई है ।
मिल लगातार अपनी गति से चल रही है और किसानो के समय-समय पर भुगतान भेजा जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रो ने शुक्रवार को यहां कहा कि बलरामपुर चीनी मिल इकाई बभनान मे इस वर्ष अब तक 48 लाख कुन्तल गन्नेे की पेराई की गगई है । मिल के क्रय केन्द्रो से किसानो द्वारा गन्ना खरीदा जा रहा है। किसानो को उनके भुगतान बारे में मोबाइल नम्बर पर मैसेज भेजा जा रहा है।
गन्ना बेचने वाले किसानो को उनके खातो मे 3718.97 लाख रूपया का भुगतान किया गया है । क्रय केन्द्रो पर खरीद जारी है । किसानो को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होने पा रही है।

Related Articles

Back to top button