इस स्टार किड्स ने लाखों की ड्रेस पहन कर मनाया न्यू ईयर सेलिब्रेशन

नईदिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है ये उनके न्यू ईयर  के पार्टी लुक को देख कर लग रहा है. इस पार्टी  की फोटो गौरी खान  ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की थीं. जिसमें सुहाना ने ब्लैक कलर की स्टाइलिश और कीमती ड्रेस पहनी हुई थी फोटो शेयर करते ही उनकी कीमती ड्रेस सुर्ख़ियों में आ गई. सुहाना खान अपनी ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के वजह से भी खूब चर्चा में रहती हैं.

आपको बता दे न्यू ईयर 2020  के मौके पर एक्टर  शाहरुख खान  ने एक पार्टी रखी. इस पार्टी में शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान  ने ब्लैक कलर की कलर की वन शोल्डर ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस के साथ उन्होंने गोल्डन कलर की  हील्स वाली फुटवेयर पहनी हुई थी. इस ड्रेस में सुहाना काफी सूंदर लग रही थी. लेकिन क्या आपको पता है की सुहाना की उस ड्रेस की कीमत क्या है? कीमत सुन कर आप चौंक जायेंगे. सुहाना खान  की ये Balmain ड्रेस 2,09,332 रुपये की है. सुहाना की ये मंहगी ड्रेस सुर्खियों में आ गई हैं. वैसे भी सुहाना खान अपनी ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल के वजह से भी खूब चर्चा में रहती हैं.

वैसे तो सुहाना सोशल मीडिया पर कम ही दिखती है  लेकिन जब भी उनके बारे उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर आते है तो  छा जाते हैं. कुछ दिन पहले ही सुहाना खान न्यूयॉर्क से  न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए भारत वापस आईं थीं. सुहाना खान के साथ पूरी फैमिली अलीबाग वाले फार्म हाउस के लिए रवाना हो गई थी. इस मौके में  भी  सुहाना खान का लुक गजब का दिख रहा था.  सुहाना खान ने  Emilio Pucci कलेक्शन की पिंक फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई थी. ड्रेस के साथ सुहाना ने पिंक लिपस्टिक लगाई हुई है. अपनी ड्रेस की मैटिंग फुटवियर और स्टाइलिश सनग्लासेस लगाए हुए थी. इस लुक में सुहाना का अंदाज काफी खास नजर आ रहा था. न्यू ईयर पार्टी में सुहाना की बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे और संजय कपूर भी नजर आए थे.

सुहाना खान ने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है लेकिन अपनी लुक्स के कारण हमेशा सुर्खियों में छाई रहती है. कुछ समय पहले सुहाना की एक और तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें वो काऊ गर्ल लुक में दिख रही हैं. इस फोटो को सुहाना के फैन क्लब से शेयर किया गया था. फोटो में सुहाना सफेद रंग का क्रॉप और जींस पहने दिखी साथ ही उन्होंने काऊ बॉय हैट लगा रखी थी. उन्होंने पिंक शेड की लिपस्टिक लगाई है और बाल खुले रखे थे. उनकी इस तस्वीर को फैंस ने बहुत पसंद किया था.

आभा यादव

Related Articles

Back to top button