सरकारी इमारत पर आत्मघाती हमला, हुई कई लोगों की मौत…
December 25, 2018
नई दिल्ली, सरकारी इमारत पर आत्मघाती हमला होने से हुई कई लोगों की मौत हो गई है. काबुल के सरकारी परिसर में आतंकवादियों द्वारा किए गए एक आत्मघाती और बंदूकधारी के हमले में कल कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई. अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
अफगान अधिकारियों ने बताया कि राजधानी काबुल में जिस जगह यह हमला हुआ, वहां लोक निर्माण मंत्रालय और अन्य विभागों का दफ्तर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्रालय की इमारत के गेट के करीब आत्मघाती हमलावर ने कार बम से धमाका किया और फिर बंदूकधारी हमलावर फायरिंग करते हुए इमारत में दाखिल हो गए. हमले के वक्त इमारत में सैंकड़ों कर्मचारी मौजूद थे, जो अंदर ही फंस गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से कुछ कर्मचारी खुद को बचाने के लिए इमारत के बाहर कूद गए.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि करीब एक घंटे तक चले हमले में 20 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि लोक निर्माण कार्यालय में फंसे 350 से ज़्यादा लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. हताहतों में ज्यादातर आम नागरिक हैं और उनकी संख्या और बढ़ने की आशंका है.