Breaking News

यूपी में सुलतानपुर की बेटी ने आईएएस परीक्षा में किया कमाल, मिला ये स्थान ?

सुलतानपुर की बेटी प्रतिभा को आईएएस परीक्षा में मिला तीसरा स्थान

सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक शिक्षिका की बेटी प्रतिभा वर्मा बचपन से ही अपनी प्रतिभा के लिए चर्चा में रही। हाईस्कूल परीक्षा में उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान पर रही और आज देश की सर्वोच्च परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) परीक्षा में देश की मेरिट में तीसरा स्थान व महिला वर्ग में पहला स्थान मिला तो सुलतानपुर एक बार फिर गौरवान्वित हो उठा है।

सुलतानपुर शहर से सटे बघराजपुर गांव की निवासी प्रतिभा वर्मा की माता उषा वर्मा जिले के बभंगवां प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है और पिता शिव वंश वर्मा अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य है। प्रतिभा की प्राथमिक शिक्षा सुल्तानपुर शहर में हुई। हाईस्कूल की पढ़ाई प्रतिभा ने 2008 रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से की। बोर्ड परीक्षा के परिणाम में जब प्रतिभा वर्मा को उत्तर प्रदेश की मेरिट में तीसरा स्थान मिला तो लोग अचंभित हो उठे। इंटर की पढाई सीबीएसई से करने के लिए शहर के केएनआईसी से की। इसके बाद दिल्ली से इंजीनियरिंग व स्नातक की शिक्षा पूर्ण की।

प्रतिभा ने इसके बाद कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है, जिससे जिला गौरवान्वित होता रहा।

आईएएस का परीक्षाफल घोषित हुआ है, जिसमें प्रतिभा वर्मा का नाम देश की मेरिट में तीसरे स्थान पर है जबकि महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर हैं। इस सूचना से पूरा सुल्तानपुर फिर प्रतिभा वर्मा की प्रतिभा से गौरवान्वित को उठा हैं। सिविल सेवा के टॉप 10 कैंडिडेट की सूची प्रथम प्रदीप सिंह, द्वितीय जतिन किशोर व तृतीय स्थान पर प्रतिभा वर्मा हैं। टॉप 50 में 19 लड़कियों ने जगह बनाई हैं।

प्रतिभा वर्मा का परिवार मूलरूप से जौनपुर में शाहगंज तहसील क्षेत्र के डेरवा गांव के निवासी है।

जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि आज जौनपुर के लिए तो गौरव का दिन है । जौनपुर जिले के तहसील शाहगंज के डेरवा गांव के मूल निवासी श्री शिव वंश वर्मा की पुत्री प्रतिभा वर्मा ने आईएएस की परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया और महिलाओं में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।