Breaking News

केजरीवाल को चुनौती देने वाले सुनील यादव ने किया नामांकन

नयी दिल्ली , भारतीय जनता पार्टी और इसकी सहयोगी जनता दल ;यूनाईटेड और लोक जनशक्ति पार्टी के कई प्रत्याशियों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को अपने दल.बल के साथ नामांकन पत्र दाखिल किये। नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में भाजपा के नयी दिल्ली सीट से उम्मीदवार सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल भी शामिल हैं।

भाजपा के सुनील एवं कांग्रेस के रोमेश का मुकाबला दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से होगा। श्री केजरीवाल ने भी सात घंटे की प्रतीक्षा के बाद आज ही नामांकन दाखिल किया। आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नयी दिल्ली सीट से श्री केजरीवाल को नामांकन पत्र भरने से पहले करीब सात घंटे तक निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रतीक्षा करनी पड़ी। इस सीट पर चुनाव को त्रिकोणीय बनाने के लिए कांग्रेस ने अपने युवा चेहरे रोमेश सभरवाल को मैदान में उतारा है।

नामांकन दाखिल करने वाले भाजपा नेताओं में लक्ष्मी नगर से श्री अभय कुमार वर्माए तिलक नगर से श्री राजीव बब्बरए मॉडल टाउन विधानसभा से श्री कपिल मिश्राए तुगलकाबाद विधानसभा से प्रदेश मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ीए नयी दिल्ली से युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादवए दिल्ली कैन्ट विधानसभा से पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष मनीष सिंह ने नामाकंन दाखिल किया। नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों के साथ केंद्रीय मंत्री डॉण् हर्षवर्धनए सांसद श्री विजय गोयलए श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्माए श्री गौतम गम्भीरए राष्ट्रीय मीडिया सह.प्रभारी श्री संजय मयूख सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।

नामांकन भरने वाले अन्य भाजपा नेताओं में हरीनगर विधानसभा से पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री तजिन्दर पाल सिंह बग्गाए कालकाजी विधानसभा से श्री धर्मवीर सिंहए कृष्णा नगर विधानसभा से डॉण् अनिल गोयलए कस्तूरबा नगर विधासभा से श्री रविन्द्र चैधरीए महरौली विधानसभा से श्रीमती कुसुम खत्रीए गांधी नगर विधानसभा से श्री अनिल वाजपेयी और सीलमपुर से श्री कौशल मिश्रा भी शामिल हैं।

इसी क्रम में बवाना विधानसभा से श्री रविन्द्र कुमार इन्द्राजए सुल्तानपुर माजरा से श्री राम चन्द्र चावांरियाए शकूरबस्ती से डॉ.एस सी वत्सए त्रिनगर से श्री तिलक राम गुप्ताए करोल बाग से श्री योगेन्द्र चंदोलियाए अम्बेडकर नगर से श्री खुशी रामए नांगलोई जाट से श्रीमती सुमनलता शौकीनए राजौरी गार्डन से श्री रमेश खन्ना एवं शाहदरा से श्री संजय गोयल ने नामाकंन दाखिल किया।

भाजपा के साथ तालमेल कर चुनाव लड़ रही जद ;यूद्ध के बुराड़ी विधासभा प्रत्याशी श्री शैलेन्द्र कुमार एवं संगम विहार विधानसभा से श्री एच सी एल गुप्ता ने अपना नामांकन दाखिल किया तो वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के सीमापुरी विधासभा से उम्मीदवार श्री संतलाल चावरिया ने अपना नामाकंन दाखिल किया।