मुबंई, टीवी के चर्चित डांसिंग रिएलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर-3 को आज अपना विनर मिल गया। 6 साल की रुप्सा को डांस चैप्टर-3 का खिताब अपने नाम किया और ट्रॉफी हासिल की। रुप्सा को इनाम के तौर पर 15 लाख रुपए का इनाम दिया गया है।
जबकि टॉप 7 कंटेस्टेंट को सोनी टीवी की तरफ से एक-एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। अपनी जीत पर रुप्सा ने कहा कि, ‘सुपर डांसर चैप्टर 3 की ट्रॉफी जीतकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं डांसिंग आगे भी जारी रखूंगी क्योंकि मुझे यह पसंद है। अब मैं अपने घर, कोलकाता जाकर पूरे परिवार के साथ सेलिब्रेट करूंगी’।
चार-पांच महीने तक कंटेस्टेंट्स के बीच हुई डांस की कड़ी टक्कर के बाद सुपर डांसर चैप्टर 3 को उसके टॉप-5 कंटेस्टेंट्स मिले थे। इसमें जयश्री, तेजस, रूप्सा, सक्षम और गौरव का नाम शामिल रहे। टॉप-5 फाइलिस्ट अपनी डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों और जज का दिल जीता और विनर की ट्रॉफी घर ले जाने की जद्दोजहद की।