Breaking News

सुपरनोवास रोमांचक जीत से फाइनल में, ट्रेलब्लेजर्स से खिताबी मुकाबला

शारजाह,  सलामी बल्लेबाज चामरी अटापट्टू की 67 रन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी और राधा यादव के बेहतरीन आखिरी ओवर से गत चैंपियन सुपरनोवास ने ट्रेलब्लेजर्स को महिला टी-20 चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में शनिवार को दो रन से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया जहां सोमवार को उनका मुकाबला फिर ट्रेलब्लेजर्स से होगा।

सुपरनोवास ने अपने लिए करो या मरो के इस मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 146 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर रोमांचक उतार चढ़ाव से गुजरते हुए ट्रेलब्लेजर्स को 20 ओवर में पांच विकेट पर 144 रन पर रोक दिया।

लीग मैचों के बाद ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवास और वेलोसिटी के एक बराबर दो-दो अंक रहे लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवास ने फाइनल में जगह बना ली जबकि वेलोसिटी को बाहर हो जाना पड़ा।