सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का न्यू ईयर ऐसे मनेगा, पहला सॉन्ग रिलीज

नई दिल्ली, भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने तो अपना न्यू ईयर का पहला सॉन्ग रिलीज कर दिया है. इस भोजपुरी सॉन्ग को यूट्यूब पर 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

2021 दस्तक देने वाला है और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इसकी धमक अभी से सुनाई देने लगी है. खेसारी लाल यादव  अब ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ पर ‘धमाका होई आरा में जैसे धमाकेदार गाने के साथ आए हैं.  गाना ‘धमाका होई आरा में’ रिलीज हो चुका है.  इसका वीडियो फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. फैन्स  हो रहे हैं।

‘लहंगा लखनऊवा’, ‘किनब स्‍कूटी गऊवा’ और ऐसे ही बहुत सारे हिट्स गाने अपने खाते में करने वाले खेसारी यादव के एक और सुपरहिट गाने के दीवाने भोजपुरी दर्शक हो रहें हैं.

 

Related Articles

Back to top button