दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर, सुपरस्टार रजनीकांत की जबर्दस्त प्रतिक्रिया
February 26, 2020
चेन्नई, सुपरस्टार रजनीकांत ने दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इस हिंसा में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हिंसा से कड़ाई से निपटना चाहिए था।
अभिनेता ने यह भी कहा कि विरोध प्रदर्शन को हिंसक नहीं होना चाहिए और उन्होंने अपने उस पुराने बयान को भी याद किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर सीएए मुस्लिमों को प्रभावित करता है तो वह मुस्लिमों के साथ खड़े हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ निश्चित तौर पर यह केंद्र सरकार की खुफिया विफलता है। मैं केंद्र सरकार की कड़ी निंदा करता हूं।’’
अभिनेता ने मीडिया के एक तबके द्वारा उनके संबंध भाजपा से जोड़े जाने पर भी दुख व्यक्त किया।