मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रामचरण और जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर 20 मई को रिलीज होगी।
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी रामचरण और जूनियर एनटीआर फिल्म आआरआर 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आरआरआर 1100 रोड़ का आंकड़ा पार करके चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। आआरआर अब जी5 पर 20 मई को रिलीज होगी। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘आरआरआर’ को सभी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। जबकि नेटफ्लिक्स पर यह 20 मई को ही सिर्फ हिंदी वर्जन में रिलीज होगी।
उल्लेखनीय है कि ‘आरआरआर’ में आलिया भट्ट और अजय देवगन कैमियो रोल में नजर आए थे। फिल्म में जहां राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया था, वहीं जूनियर एनटीआर, कोमाराम भीम का किरदार निभाया था।