नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेेश बघेल और उनके सलाहकार को यह बताने के लिए कहा है कि कथित सेक्स सीडी मामले को सुनवाई के लिए राज्य के बाहर क्यों नहीं स्थानांतरित किया जाए।
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने सवाल कियाएश् हमें ;उच्चतम न्यायालय को यह बताएं कि आपके ;छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और अन्य आरोपियों के खिलाफ चल रहे कथित सेक्स सीडी मामले को राज्य के बाहर क्यों नहीं भेजा जाए।
कथित सेक्स सीडी मामले में श्री बघेल और कई अन्य लोग आरोपी हैं। सीबीआई ने उच्चतम न्यायालय से मामले को छत्तीसगढ़ से किसी अन्य राज्य में स्थानांतरित कराने का अनुरोध किया है।
सीबीआई की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि मामले के गवाहों को धमकी दी जा रही है और गलत मामलों में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैए इसलिए इस मामले को छत्तसीगढ़ से बाहर भेजा जाना चाहिए।