सुप्रीमकोर्ट ने दी A-4 साइज के कागज के इस्तेमाल की अनुमति
February 15, 2020
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने पर्यावरण संरक्षण की एक पहल के तहत फाइलिंग के लिए ए.4 साइज के कागज के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।
न्यायालय की ओर से जारी हालिया अधिसूचना के तहत अब लीगल साइज प्रिंटिंग के बजाय ए.4 साइज के कागज में दोनों ओर प्रिंटिंग की अनुमति दे दी है। अभी तक एक ही तरह प्रिंटिंग की जाती थी।
इस आशय का निर्णय पर्यावरण हित में लिया गया है। सर्वोच्च न्यायालय में कागज के उपयोग के युक्तिकरण के लिए एक समिति की बैठक में यह निर्णय लिया है। इस समिति में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन भी शामिल हैं।