Breaking News

चीफ जस्टिस पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने स्थगित किये ये काम

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने अपनी ही एक पूर्व कर्मचारी के उनपर लगाये गये यौन शोषण के आरोपों के बीच उनकी अध्यक्षता वाली संविधान पीठ की मंगलवार से शुरू होने वाली सभी सुनवाइयों को स्थगित कर दी है।

उच्चतम न्यायालय के अतिरिक्त पंजीयक की तरफ से 22 अप्रैल को जारी नोटिस में कहा गया है कि मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ में 23 अप्रैल से शुरू होने वाली सुनवाइयों को स्थगित कर दिया गया है।

पहले 16 अप्रैल को जारी नोटिस में आज से मामलों पर सुनवाई होने का उल्लेख था।

पांच सदस्यों वाली इस संविधान पीठ में श्री गोगोई के अलावा न्यायमूर्ति एन. वी. रमण, न्यायमूर्ति डी. वाई. चन्द्रचूड, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना शामिल हैं।

पीठ के समक्ष वित्त विधेयक 2017, मुख्य न्यायाधीश को सूचना के अधिकार के दायरे में लाने के अलावा तीन और मामलों की सुनवाई लंबित है।

 मुख्य न्यायाधीश पर यौन उत्पीड़न के आरोपों लगने पर विभिन्न वकीलों के संगठनों ने इसकी जांच की मांग की है।